Mumbai के Bandra में बवाल, Lockdown बढ़ते ही आखिर क्यों इतने बेकाबू हो गए Labour | वनइंडिया हिंदी

2020-04-14 1,803

Lockdown broke in Bandra, Mumbai. Thousands of people took to the streets. While Prime Minister Narendra Modi extended the lockdown in the country till May 3 to deal against the corona virus today, a huge crowd of migrant laborers gathered at Mumbai's Bandra railway station. All these workers reached the station to go home. The workers hoped the lockdown would end.

मुंबई के बांद्रा में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ गई. हजारों की संख्‍या में लोग सड़कों पर उतर गए. एक तरफ जहां आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया, वहीं मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. ये सभी मजदूर घर जाने के लिए स्टेशन पर पहुंच गए. मजदूरों को उम्मीद थी लॉकडाउन खत्म हो जाएगा.

#MumbaiLockdown #Bandra #oneindiahindi